Latest Updates

7/recent/ticker-posts

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश ने क़ैसर-ए-हिन्द को राज्य तितली घोषित किया

  हाल ही में अरुणाचल प्रदेश ने क़ैसर-ए-हिन्द नामक तितली को राज्य तितली (Butterfly) के रूप में घोषित किया है।

arunachal pradesh, state butterfly

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु की अध्यक्षता में पक्के टाइगर रिजर्व में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जहां क़ैसर-ए-हिन्द का शाब्दिक अर्थ है- भारत का सम्राट। 

इसके अतिरिक्त 90 से 120 mm पंखों वाली यह तितली पूर्वी हिमालय के साथ छह राज्यों में अच्छी तरह से जंगली इलाके में 6000-10,000 फीट की ऊंचाई पर पायी जाती है। 

यह तितली नेपाल, भूटान, म्यांमार,लाओस, वियतनाम और दक्षिणी चीन में भी पाई जाती है। 

अरुणाचल राज्य वन्यजीव बोर्ड ने जनवरी 2020 में क़ैसर-ए-हिन्द को राज्य तितली के रूप में स्वीकार करने के लिए सुबनसिरी जिले के हापोली वन विभाग के वन अधिकारी कोज रिंम्पा के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। यह प्रस्ताव राज्य में तितली पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से बनाया गया था। 

यहाँ यह वर्णनीय है की क़ैसर-ए-हिन्द नामक तितली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के तहत संरक्षित है। 

अरुणाचल प्रदेश के बारे में------

राजधानी: ईटानगर 

मुख्यमंत्री: पेमा खांडु 

राज्यपाल: ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा 

नोट: ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल प्रदेश में यांगयाप दर्रे से प्रवेश करती है, तथा यांगयाप दर्रे के पास दिहांग गॉर्ज का निर्माण करती है जिस कारण इसका नया नाम दिहांग हो जाता है। 

Post a Comment

0 Comments