Latest Updates

7/recent/ticker-posts

Advertisement

पल्ली बनी भारत की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत!

  हाल ही में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले का पल्ली गाँव कार्बन न्यूट्रल बनने वाला देश की पहली पंचायत बन गया है। जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है और इसके सभी रिकॉर्ड डिजिटल हैं। 

carbon neutral panchayat


देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत में 500 किलोवाट के सौर संयंत्र का उदघाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा की दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में एक सरकारी फ़ाइल को स्थानांतरित करने में तीन सप्ताह लगने थे लेकिन ग्रामीणों की मदद से यह परियोजना एक रिकॉर्ड समय में पूरी हो गई। 
पल्ली भारत को कार्बन तटस्थ बनाने के ग्लासगो लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम था। पीएम मोदी ने कहा की पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के उदघाटन के साथ यह कार्बन न्यूट्रल बनने वाली पहली पंचायत है। 
उन्होने ने पल्ली को एक आदर्श पंचायत बताया जो जम्मू-कश्मीर और देश की अन्य पंचायतों को कार्बन न्यूट्रल बनने के लिए बाध्य है। 
अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार के 'ग्राम ऊर्जा स्वराज' कार्यक्रम के तहत मॉडल पंचायत के 340 घरों में कुल 6408 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगाए गए 1500 सौर पैनल से 340 घरों को स्वछ बिजली मिलेगी। 
उत्पन्न बिजली को स्थानीय पावर ग्रिड स्टेशन के माध्यम से 2000 यूनिट की दैनिक आवश्यकता वाले गाँव में वितरित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments